ऊर्जा मंत्री ने उठाए मंदिर के बाहर पड़े दोना-पत्तल, वीडियो में देखिए - मथुरा खबर
मथुराः प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा शुक्रवार को धर्म नगरी वृंदावन पहुंचे. यहां उन्होंने जग प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर एवं श्रीराधावल्लभ मंदिर में ठाकुरजी के दर्शन एवं पूजा अर्चना कर देश में सुख-समृद्धि एवं कोरोना महामारी से मुक्ति की प्रार्थना की. वहीं ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन कर लौटते समय ऊर्जा मंत्री को एक प्याऊ के समीप कुछ दोना-पत्तल पड़े दिखे. उन्होंने स्वच्छता का संदेश देते हुए दोना-पत्तल को उठाना शुरू कर दिया. ऊर्जा मंत्री को ऐसा करता देख उनके साथ चल रहे पुलिसकर्मी एवं अन्य लोगों ने भी दोना पत्तल उठाकर डस्टबिन में डालना शुरू कर दिया.