शाही अंदाज में राजू ने मनाया जन्मदिन, जमकर की मस्ती - जन्मदिन राजू हाथी
आगरा दिल्ली राजमार्ग पर स्थित चुरमुरा गांव स्थित में हाथी संरक्षण केंद्र में राजू नाम के एक हाथी का जन्मदिन बड़े ही अनोखे अंदाज में मनाया गया. राजू हाथी ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया और स्विमिंग पूल में खूब मस्ती की. इस खास मौके पर राजू के लिए उसकी पसंद की चीजों से बना केक तैयार किया गया था.