हाथी ने बस पर किया अटैक, ड्राइवर ने समझदारी से लिया काम - Elephant attacked the bus video went viral
नीलगिरि की पहाडियो में बस ड्राइवर ने सड़क पर मिले गुस्साए हाथी द्वारा बस पर जोरदार टक्कर मारने के बाद भी भीरज बनाए रखा. उसने बड़ी समझदारी से परिस्थिति को हैंडल किया और यात्रियों को सुरक्षित रखने में मदद की.1 मिनट के क्लिप में देखा जा सकता है कि हाथी को सड़क पर देखने के बाद ड्राइवर बस को तेजी से बैक करके एक जगह खड़ा कर देता है, लेकिन हाथी उनके पीछे दौड़ आता है और गुस्से में बस की विंडशील्ड पर जोरदार टक्कर मारता है. जिससे बस का शीशा टूट जाता है. बस में मौजूद यात्री घबरा जाते हैं. जिसके बाद बस ड्राइवर समझदारी से काम लेता है. लोग इस बस ड्राइवर की खूब तारीफ कर रहे हैं.