रामपुर के इस गांव का नहीं हुआ विकास, जनता बिजली-पानी के लिए परेशान - यूपी विधानसभा चुनाव 2022
रामपुर के चमरौआ विधानसभा सीट (chamraua rampur vidhan sabha) में नानकार नाम का एक गांव है. यहां पर लगभग 5000 मतदाता है. ईटीवी भारत नानकार जाकर वहां की स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से बी बातचीत की. बातचीत के दौरान टीम को पता चला कि इस गांव की सबसे बड़ी समस्या है- पीने का पानी, जो बहुत ही गंदा है. इसकी वजह घर-घर में बीमारियां है. इसके अलावा वहां बिजली की भी समस्या है. यहां मात्र 24 घंटे में 3 या 4 घंटे की बिजली आती है. गांव का विकास न होने के कारण लोगों में काफी रोष देखने को मिला. देखिए ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट...