उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

वर-वधू को महंगा पड़ा फोटोशूट कराना, स्टेज से रुपये और गहने से भरा बैग लेकर उचक्का फरार - Viral on social media

By

Published : Jan 24, 2022, 10:45 PM IST

वाराणसी बड़ागांव स्थित लॉन में जयमाल के बाद फोटोशूट करवाना वर और वधू को काफी महंगा पड़ा. स्टेज पर रखा बैग उचक्का लेकर फरार हो गया और लोग फोटोशूट करवाने में ही मशगूल रहे. जानकारी होने पर लोगों के हाथ-पांव फूल गए. इस मामले में कन्या पक्ष से दुल्हन के मामा ने बड़ागांव पुलिस से लिखित शिकायत की है. शिकायत के आधार पर बड़ागांव पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है. शादी रविवार को हरहुआ के काजीसराय में स्थित गोकुल धाम लॉन में की जा रही थी. प्रवीण मिश्रा ने बताया कि जयमाल कार्यक्रम के समय उनके पास बैग में 7.50 लाख रुपये नकद और 7 लाख के गहने मौजूद थे. वहीं, इस घटना का एक वीडियो सोमवार की दोपहर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details