खाकी को शर्मसार करती तस्वीर, नशे में झूमता पुलिसकर्मी - रायबरेली हिंदी खबरे
रायबरेली: जिले के दीवानी कचहरी के गेट पर खाकी को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिखने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि एक पुलिस वाला है. शराब के नशे में धुत इस सिपाही को खुद अपनी ही सुध नहीं है. आसपास से गुजर रहे लोगों ने इस तरह सिपाही को झूमते हुए देखा, तो मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे सिपाहियों ने उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया. इस मामले में उच्च अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है. फिलहाल सिपाही का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया जा रहा है.