डग्गामार वाहन चालक की दबंगई, बीच सड़क पर युवक को पीटा - अमरोहा क्राइम खबर
अमरोहा के थाना गजरौला में किराए के लेनदेन को लेकर डग्गामार वाहन चालक ने एक युवक को बीच चौराहे पर बुरी तरह पीटा, जिसके बाद वहां पर मौजूद किसी व्यक्ति ने मारपीट की वारदात को कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. युवक की मारपीट होता देख आस-पड़ोस के लोगों में भगदड़ मच गई. जिसके बाद भारी तादाद में वहां पर लोग इकट्ठा हो गए. इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.