नवाबगंज सीट से बीजेपी ने एमपी आर्य पर जताया भरोसा....देखें पूरी खबर - BJP candidate Dr MP Arya
बरेली: 9 विधानसभा सीटों में से एक नवाबगंज विधानसभा सीट (Nawabganj Assembly seat) है. जहां से भारतीय जनता पार्टी ने डॉक्टर एमपी आर्य (BJP candidate Dr. MP Arya) को अपना उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतार दिया है. डॉक्टर एमपी आर्य एमबीबीएस डॉक्टर हैं और नवाबगंज में ही अपना हॉस्पिटल चलाते हैं. और अब विकास के नाम पर चुनाव जीतने की बात कर रहे हैं. डॉक्टर एमपी आर्य 2002 में नवाबगंज से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. उसके बाद 2007 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी से चुनाव लड़ा था पर दोनों बार हार का मुंह देखना पड़ा. अब एक बार फिर 2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए उम्मीदवार बनाया है. नवाबगंज विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक केसर सिंह गंगवार ने 2017 में चुनाव जीता था, लेकिन कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में उनकी मौत हो गई. ईटीवी भारत से एक्सक्लुसिव बात करते हुए डॉ. आर्य ने कहा कि ईमानदारी और विकास के नाम पर विधानसभा की जनता से वोट मांग रहे हैं और उनको भरोसा है कि जनता उनका साथ देगी.