गानों की धुन पर थिरके चिकित्सक और महिला स्वास्थ्य कर्मी, वीडियो वायरल - मथुरा स्वास्थ्य विभाग
मथुरा के स्वास्थ्य विभाग का हाल किसी से छुपा नहीं है. आए दिन सरकारी अस्पतालों की बदहाली और मरीजों के साथ अस्पतालों में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा होने वाले दुर्व्यवहार की खबरें सामने आती रहती हैं. अब डॉक्टरों के संग महिला स्वास्थ्य कर्मियों का फिल्मी गानों की धुन पर डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव सिंह ने बताया कि दो दिवसीय एनक्वास एसेसमेंट का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनई को कायाकल्प अवार्ड मिला है, जिसकी खुशी में शायद कुछ महिला स्वास्थ्य कर्मी और चिकित्सक डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. लापरवाही बरते जाने पर जांच कराकर जो भी चिकित्सक या स्वास्थ्य कर्मी दोषी पाया जाएगा. उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी.