डॉक्टर ने बुंदेली गीत के जरिए की लॉकडाउन पालन की अपील, देखें वीडियो - डॉक्टर ने बुंदेली में गाना गाकर की लॉकडाउन के पालन की अपील
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के प्रसिद्ध चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. प्रमोद गुप्ता ने अपने बुंदेली गीत के जरिए लॉकडाउन पालन अपील की. डॉक्टर ने एक हाथ में घुंघरू बांधकर टेबल पर थाप मारते हुए, बुंदेली भाषा में एक गीत गाया है. गीत के माध्यम से वह लोगों से लॉकडाउन के पालन की अपील कर रहे हैं. उनका यह गीत वाला वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.