फर्रुखाबाद डीएम की अपील- दीवाली के पर्व पर चायनीज सामिग्री का करें विरोध
दीवाली का त्योहार निकट आते ही कुम्हारों के चाक का पहिया तेजी से घूमने लगता है. मिट्टी के इन कलाकारों की दीवाली के पर्व से काफी उम्मींदे जुड़ी होतीं हैं. इन कुम्हारों को प्रोत्साहित करने के लिए फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी मानवेंन्द्र सिंह ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में कुम्हारों में अपनी कला का प्रदर्शन किया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने लोगों से दीवाली के पर्व पर चायनीय माल को न खरीदने की अपील की.