हाल-ए-महंगाई: बाजारों में भीड़ फिर भी व्यापारी और दुकानदार उदास, कैसे रोशन होगी दिवाली - व्यापारी और दुकानदार उदास
बलरामपुर: दिवाली खुशियों का त्योहार है, लेकिन महंगाई और कोरोना महामारी की दोहरी मार सब के ऊपर पड़ती नजर आ रही है. एक तरह लोग अपने घरों से निकलने में कतरा रहे हैं, वहीं, दूसरी तरह लाखों-करोड़ों की पूंजी लगा चुके व्यापारियों के मन में बिजनेस में नुकसान होने की आशंका है. व्यापारी बताते हैं कि महंगाई और कोविड के कारण तमाम तरह की समस्याएं आ रही हैं. लोग बाजार तो आ रहे हैं, लेकिन खरीदारी नहीं कर रहे हैं. व्यापार महज 30 से 40 फीसदी बचा है. व्यापारी कहते हैं कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने जहां सामान की लागत बढ़ा दी है, वहीं अब हम लोगों को बढ़ें दामों पर सामान बेचना मजबूरी है, लेकिन खरीदार पुराने ही रेट में सामान खरीदने की बात करता है, जबकि 3 साल पहले लोग शौकिया तौर पर तमाम चीजें खरीद कर ले जाते थे. खासकर बच्चों से जुड़े आइटम और लग्जरी सामान.