दारोगा की दरियादिली: 3 साल बाद फिर पैरों पर खड़ी हुई दिव्यांग युवती - kanpur dehat rajpur deorahat police station
कानपुर देहात में लगातार कुछ दिनों से राजपुर व देवराहट थाने के पुलिसकर्मियों के कारनामों को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई थी, लेकिन आज कानपुर देहात पुलिस ने एक ऐसा काम किया है, जिसे सुनने के बाद सभी कानपुर देहात पुलिस की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. जी हां, कानपुर देहात पुलिस के चौकी इंचार्ज ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांग युवती का उपचार कराया, जिससे वह आज 3 साल बाद वह फिर से अपने पैरों पर खड़ी हो गई है. थाना रूरा के सिठमरा चौकी के अंतर्गत सिठमरा कस्बे में रहने वाली प्रतिमा ने 2018 में एक ट्रेन हादसे में अपना पैर गंवा दिया था.