महाशिवरात्रि 2020: लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
लखनऊ: राजधानी के मनकामेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर सुबह से ही भक्तों की लंबी-लंबी कतारें भगवान भोलेनाथ की दर्शन के लिए लगी हुईं हैं. उसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे सभी शामिल हैं.ईटीवी भारत से बात करते हुए मनकामेश्वर मंदिर के महंत दिव्या गिरी ने बताया कि लखनऊ वासियों के लिए यह सबसे खुशी की बात है कि मन्दिर से थोड़ी ही दूर पर गोमती नदी बह रही हैं और उससे पवित्र जल तो धरती पर और कोई है ही नहीं तो जिन भक्तों को गंगाजल नहीं मिल पा रहा है, वह मां गोमती के जल को भी लाकर यहां पर चढ़ा सकते हैं. महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर सुरक्षा भी चाक-चौबंद की गयी है.