आगरा में 'वैष्णो देवी की गुफा' के दर्शन को उमड़े भक्त - #Agra
नवरात्रि के अंतिम दिन नवमी को आगरा में बनाई गई वैष्णो देवी की कृत्रिम गुफा के दर्शन करने भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. राजामंडी स्टेशन पर करीब 300 मीटर लंबाई की यह गुफा सभी के आकर्षण का केंद्र रही. इसके अलावा अमरनाथ बाबा की झांकी भी सजाई गई. महिलाओं ने डांडिया भी खेला. अन्य कई झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं.