हिंदू हॉस्टल छात्रावास के छात्रों का प्रदर्शन, गैंगस्टर एक्ट को हटाने की मांग की - प्रयागराज खबर
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदू छात्रावास के 10 छात्रों के ऊपर लगे गैंगस्टर एक्ट के विरोध में शुक्रवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन पर NSUI के कार्यकर्ता एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के सानिध्य में छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया. छात्र संघ भवन पर प्रदर्शन कर रहे छात्र गैंगस्टर एक्ट को हटाने की मांग कर रहे थे. छात्रों ने जमकर योगी सरकार के खिलाफ नारे लगाएं व योगी सरकार से छात्रों पर लगे गैंगस्टर एक्ट को हटाने की मांग की. आंदोलन में मौजूद एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष व इविवि के छात्रसंघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऊपर मुकदमे लगे थे तो वह संसद में जाकर रो रहे थे और सत्ता में आने के बाद अपने ऊपर लगे सभी मुकदमों को हटा लिया और यहां इलाहाबाद विश्वविद्यालय के निर्दोष छात्रों के ऊपर गैंगस्टर जैसे संगीन मुकदमे दर्ज कर छात्रों को गुंडा बनाने पर तुली हुई है. बता दें इससे पहले भी गैंगस्टर एक्ट को हटाने के लिए छात्रों द्वारा जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा जा चुका हैं.