अयोध्या में राम जन्म भूमिपूजन की खुशी में बाराबंकी में हुआ दीपोत्सव - राम मंदिर का निर्माण
अयोध्या में भूमिपूजन के उपलक्ष्य पर दीपों की जगमगाहट से तहसील फतेहपुर में स्थित शक्ति धाम महादेव तालाब मंदिर का सरोवर जगमगा उठा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित करीब 5100 दीपों को प्रज्वलित किया गया. इष अवसर पर कस्बे में खुशियों का माहौल देखेने को मिला. लोगों ने अपने-अपने घरों में दीपोत्सव मनाया. हर्ष उल्लास के साथ श्रद्धालु घाटों पर दीप जलाते हुए जय श्रीराम के उद्घोष कर रहे थे.