AU में छात्र संघ बहाली पर रार, सुनें छात्र नेताओं की राय - इलाहाबाद विश्वविद्यालय
छात्र राजनीति की नर्सरी कहे जाने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाल न होने से छात्र नाराज हैं. छात्रसंघ बहाल किए जाने की मांग को लेकर पिछले 180 दिनों से छात्र पूर्णकालिक अनशन पर हैं. 6 महीने पूरे हो चुके हैं, लेकिन छात्रों की मांग पर अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया है. इस पूर्णकालिक अनशन को कई राजनीतिक पार्टी और सभी छात्र संगठनों का समर्थन भी मिलने लगा है. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं के साथ परिचर्चा की.
Last Updated : Jan 19, 2021, 8:13 PM IST