आयुर्वेद को मिला सर्जरी का अधिकार, तो छिड़ गई रार - सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन
भारत सरकार ने चिकित्सा क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाया है. सरकार ने आधुनिक चिकित्सा और आयुष मंत्रालय को जोड़ने का निर्णय लिया है. सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन के मुताबिक, आयुर्वेद डॉक्टर भी सर्जरी कर सकेंगे. सर्जरी की अनुमति मिलने के बाद आयुर्वेद चिकित्सकों ने भारत सरकार का आभार वक्त कर इस कदम को सराहनीय बताया है. वहीं, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने आयुष मंत्रालय और आधुनिक चिकित्सा को एकीकृत करने के सरकार के फैसले को उचित नहीं बताया है. सरकार के फैसले के खिलाफ आईएमए ने प्रदर्शन कर इसे वापस लेने की मांग की है. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत ने सार्थक बहस आयोजित की, जिसमें जानकारों ने अपने तार्किक विचार रखे.
Last Updated : Dec 14, 2020, 3:07 AM IST