रामलीला में लगे अश्लील ठुमके, नर्तकियों के डांस वीडियो वायरल - रामलीला का मंच
उन्नाव में रामलीला के मंच पर बार-बालाओं की अश्लीलता नजर आई. जहां धार्मिक आयोजन के मंच पर अश्लीलता परोसी गई. यहां बार-बालाएं फिल्मी गानों पर अश्लील नृत्य करती रही और आम जनता तमाशबीन बनी रही. उन्नाव के बांगरमऊ के गंजमुरादाबाद कस्बे का मामला बताया जा रहा है. इस धार्मिक आयोजन में गंजमुरादाबाद नगर के भाजपाई चेयरमैन रामनरेश कुशवाहा भी पहुंचे थे.