दबंगों ने मुर्गा बनाकर दो लोगों को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल - फर्रुखाबाद मारपीट
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में दो लोगों पर दबंगों का कहर बरपा है. खुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुए दबंगों ने दो लोगों को मुर्गा बनाकर बेरहमी से पीटते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो के अनुसार, दबंग चोरी के शक में पीट-पीटकर तालिबानी सजा दे रहे हैं. वायरल वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है. सीओ सिटी अजेय ने बताया- यह मामला सलेमपुर गांव थाना राजेपुर क्षेत्र का है. कुछ लोग चोरी का आरोप लगाकर दो लोगों के साथ मारपीट किए हैं. इस मामले में तत्काल थाना अध्यक्ष राजेपुर को निर्देश दिया है. जांच कर दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.