उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

दबंग ने साथियों संग मिलकर किया पथराव तो मां-बेटी ने ऐसे बचाई जान, देखें वीडियो - पथराव का वीडियो वायरल

By

Published : Aug 11, 2021, 6:19 PM IST

मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत पटलोनी गांव में एक दबंग युवक और उसके साथियों द्वारा एक घर पर पथराव करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दबंग युवक हाथ में लाठी लेकर युवती और उसकी मां को धमकाते हुए नजर आ रहा है और उनके घर पर पथराव कर रहा है. जानकारी के अनुसार, जिस समय गांव की ही रहने वाली प्रिया अग्रवाल अपनी मां के साथ अपने घर में घरेलू काम कर रही थी. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले युवक ने अपने साथियों और परिजनों के साथ युवती और उसकी मां के ऊपर पथराव कर दिया.जिसके बाद युवती और उसकी मां ने अपने घर में छुपकर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि मामूली बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई थी, जिसके बाद पड़ोस में ही रहने वाले देवेंद्र गौतम, राजेंद्र गौतम और राजू नामक व्यक्तियों द्वारा युवती और उसकी मां के ऊपर पथराव कर दिया गया और उन्हें धमकाया गया.जानकारी देते हुए पीड़िता प्रिया अग्रवाल ने बताया कि जिस समय वह और उसकी मां घर में काम कर रहे थे इसी दौरान अचानक से कुछ लोगों द्वारा उनके घर पर आकर उनके दरवाजे पर पथराव किया गया. जिसके कुछ समय बाद कुछ लोग छत पर आए और छत पर आकर पथराव करने लगे. पीड़िता ने बताया कि पड़ोस में ही रहने वाले कुछ लोगों द्वारा यह पथराव किया गया है. कुछ दिन पूर्व किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी इसका बदला लेने के लिए इनके द्वारा पथराव किया गया. पुलिस से शिकायत की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details