बाराबंकी में देवां शरीफ की मजार पर नए साल के पहले दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - वारिस अली शाह की मजार
बाराबंकी में देवां शरीफ की मजार पर नए वर्ष के पहले दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा नजर आया. बाराबंकी का देवां शरीफ गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल है. यहां हाजी वारिस अली शाह की मजार पर शनिवार को खासी भीड़ दिखायी दी. श्रद्धालुओं ने कहा कि उनका आने वाला वर्ष अच्छा हो, यही कामना लेकर वो यहां आए हैं.