आगरा: धिमश्री में बारिश का कहर, आलू और गेहूं की फसल बर्बाद - भारी बारिश में फसल बर्बाद
आगरा: इन दिनों किसान पर बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की मार पड़ रही है. जिले के धिमश्री में गुरुवार को हुई तेज बारिश ने आलू और गेहूं की फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया. बारिश से खेत जलमग्न हो गए. जिसे देखकर एक बार फिर किसान चिंतित हैं. किसानों का कहना है कि बड़ी लागत से उन्होंने आलू और गेहूं की फसल की थी. उम्मीद थी कि इस बार आलू की खेती अच्छा मुनाफा देकर जाएगी. आलू खुदाई के दौरान दो बार बारिश और ओलावृष्टि हो चुकी है, जिससे आलू और गेहूं दोनों पूरी तरह बर्बाद हो गए.