रिटायर्ड दारोगा की शानदार विदाई, कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई - कौशांबी में रिटायर्ड दारोगा की विदाई
कौशांबी जिले में दारोगा जी के विदाई समारोह में कोरोना गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. शानदार विदाई के चक्कर में दारोगा जी यह भूल गए कि यह दौर कोरोना महामारी का है और कोविड गाइडलाइन का पालन करना और कराना भी उनकी ही जिम्मेदारी है. इस दौरान पुलिस विभाग के सब इंस्पेक्टर और अन्य सिपाही भी मौजूद रहे, लेकिन किसी को कोरोना महामारी का ध्यान ही नहीं रहा. पुलिस विभाग की इस करतूत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया. वीडियो वायरल होने पर अब दरोगा की इस लापरवाही की जांच शुरू हो गई है.