उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

सरकारी दफ्तरों में कर्मियों की 50 फीसद उपस्थिति का नहीं हो रहा पालन, जानिए वजह... - सरकारी ऑफिस में कोरोना प्रोटोकॉल

By

Published : Jan 11, 2022, 8:14 PM IST

यूपी में कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश में प्रतिदिन हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे हैं. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए यूपी सरकार ने 10 जनवरी 2021 को कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की थी. इस गाइडलाइन के अनुसार, 11 जनवरी से प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में 50 फीसद कर्मचारी ही काम कर सकेंगे और इनकी ड्यूटी अल्टरनेट सिस्टम से लगाई जाएगी. सरकार की नई गाइडलाइन जारी होने के बाद ईटीवी भारत की टीम ने सरकारी दफ्तरों की जमीनी हकीकत जांची. कोरोना गाइडलाइन का सरकारी कार्यालयों में पालन किया जा रहा है अथवा नहीं ? इसकी हकीकत जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम लखनऊ स्थित जवाहर भवन पहुंची. इस दौरान सरकारी दफ्तरों में 100 फीसद कर्मचारी उपस्थित मिले. दफ्तरों में 50 फीसद उपस्थिति वाले नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों से बातचीत की. नए नियम को लेकर क्या है कर्मचारियों की राय ? क्या कहते हैं कार्यालय के अधिकारी, देखें वीडियो...

ABOUT THE AUTHOR

...view details