उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

सिसवां विधानसभा क्षेत्र 317: जीत का ख्वाब बुन रहे बसपा प्रत्याशी, यहां से आजतक नहीं निकली सीट - bsp candidate shravan patel

By

Published : Jan 18, 2022, 6:07 PM IST

महराजगंज: यूपी में विधानसभा चुनावों की सरगर्मी अपने चरम पर पहुंच चुकी है. जनपद के सिसवां विधानसभा क्षेत्र में भी हर पार्टी के प्रत्याशी जोर-शोर से लगे हुए हैं. हर घोषित प्रत्याशी अपने को आश्वस्त बता रहा है. बसपा ने श्रवण पटेल को यहां से प्रत्याशी बनाया है. हालांकि बसपा के किसी प्रत्याशी ने इस विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल नहीं की है. जिले की सिसवां विधानसभा क्षेत्र 317 से आजादी के बाद से अब तक किसी प्रत्याशी ने जीत दर्ज नहीं की है, लेकिन अभी जो प्रत्याशी मैदान में है वो जीत के लिए आश्वस्त नजर आए. श्रवण पटेल ने बातचीत में अपने आप को जीत के लिए आश्वस्त बताया है. देखिए ये रिपोर्ट... इसे भी पढ़ें- आखिर फूट-फूटकर क्यों रोए बीजेपी नेता, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details