बोले एआईएमआईएम के नेताजी- सरकार ने खत्म किया आपसी भाईचारा, इस मुद्दे पर लड़ेंगे चुनाव
झांसी: यूपी विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. सारी पार्टियां जनता को अपने पक्ष में करने के लिए गुणा-गणित भिड़ाने में लगी हैं. कई पार्टियों ने अपने प्रत्याशी भी घोषित कर दिए हैं. इसी क्रम में एआईएमआईएम पार्टी ने भी अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.इसी क्रम में ETV BHARAT भारत ने झांसी सदर से एआईएमआईएम पार्टी के भावी प्रत्याशी सादिक से खास बातचीत की. सादिक ने बताया कि उनकी पार्टी बुंदेलखंड में 3 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. इस दौरान उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने जो आपसी भाईचारा खत्म किया है. हम इन्हीं सब मुद्दों को लेकर मैदान में उतर रहे हैं.