हस्तिनापुर में होगी बदलाव की बयार, लड़की हूं लड़ सकती हूं नारे को करूंगी साकार: अभिनेत्री अर्चना गौतम - archana gautam congress female candidate
यूपी में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने गुरुवार को 125 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. कांग्रेस ने राजनीति में ग्लैमर का तड़का लगाते हुए मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा से मशहूर अभिनेत्री अर्चना गौतम पर भरोसा जताया है. महज दो माह पूर्व कांग्रेस महासचिव के सम्पर्क में आईं फिल्म अभिनेत्री अर्चना गौतम को हस्तिनापुर से कैंडिडेट कांग्रेस ने घोषित किया है. अर्चना गौतम ने अपने करियर जी शुरुआत मॉडलिंग से की उसके बाद बॉलीवुड समेत तमिल और तेलगु फिल्मों में अभिनय कर रही हैं. पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस अर्चना गौतम 'बिकिनी गर्ल' के नाम से भी फेमस हैं. अर्चना ने मिस बिकिनी इंडिया 2018 ब्यूटी पीजेंट जीता था.