बुलंदशहरः पासिंग आउट परेड के बाद उत्साहित आरक्षियों ने किया भांगड़ा और पुश-अप - bulandshahr news
बुलंदशहरः सोमवार को 186 पुरुष आरक्षियों के लिए पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इस मौके पर परेड के बाद आरक्षी खासे उत्साहित नजर आए. कुछ रिक्रूट आरक्षी खुशी से सामूहिक रूप से पुशअप लगाते नजर आए तो वहीं कुछ आरक्षी भांगड़ा करते भी नजर आए. इतना ही नहीं, उत्साहित पुलिसकर्मियों का मनोबल जिले के डीएम और एसएसपी ने भी खूब बढ़ाया. देर शाम सभी आरक्षियों के लिए एक पार्टी ऑर्गेनाइज की गई, जिसमें डीएम, एसएसपी, एसपी, क्राइम एसपी सिटी, एसपी देहात समेत जिले के पुलिस विभाग के काफी जिम्मेदार अधिकारी भी मौजूद रहे.