प्रियंका गांधी के स्वागत के लिए खड़े कांग्रेसी आपस में भिड़े - रायबरेली कांग्रेसियों में भिड़ंत
रायबरेली: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार को रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रही हैं. प्रिंयका के स्वागत के लिए जगह-जगह पर पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद दिखे. इसी बीच बछरांवा में स्वागत के लिए खड़े कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. गनीमत ये रही कि वहां मौजूद दूसरे कार्यकर्ताओं ने बीच बचाव कर उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया. बताते चलें कि प्रियंका गांधी वाड्रा प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए कार्यकर्ताओं में जान फूंकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और इसके चलते वह लखनऊ में बैठक करने के बाद दो दिवसीय रायबरेली के दौरे पर आ रही हैं.
Last Updated : Sep 12, 2021, 12:12 PM IST