हर हिन्दू-मुस्लमान महंगाई से है त्रस्त, बीजेपी 2022 के चुनाव में होगी पस्त : आरपीएन सिंह - गोरखपुर में प्रियंका की प्रतिज्ञा रैली
गोरखपुरः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री कुंवर आरपीएन सिंह ने कहा है कि, भारतीय जनता पार्टी समाज को तो बांटने का कार्य कर रही है. हिंदू-मुसलमान को लड़ाने का भी काम कर रही है. फिलहाल वह अब अपने मिशन में कामयाब नहीं होने वाली. महंगाई ने हिंदू- मुसलमान सभी की कमर तोड़ दी है. युवा-किसान सभी परेशान हो चुके हैं. यही वजह है कि आने वाले 2022 के चुनाव में यूपी में बीजेपी सरकार के खिलाफ महंगाई बड़ा मुद्दा होगा. आरपीएन सिंह रविवार को गोरखपुर में प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा रैली में शामिल होने और कांग्रेस का जनाधार को बढ़ाने पहुंचे हुए थे. आरपीएन सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को छोड़कर जाने वाले लोग अवसरवादी हैं. चुनाव आता देख वह अपने लाभ-हानि का विश्लेषण करके कांग्रेस को छोड़कर गए हैं. ऐसे लोग आने वाले समय में निश्चित रूप से पछताएंगे. उन्होंने कहा कि 32 साल से उनका कांग्रेस से नाता है. वह आगे भी बना रहेगा. वह कांग्रेस को छोड़कर जाने वाले नहीं.