कांग्रेस प्रत्याशी मनोज दीक्षित बोले- इस बार कांग्रेस करेगी भाजपा का सफाया - यूपी विधानसभा चुनाव 2022
आगरा: जनपद में चुनाव सर पर है और सभी प्रत्याशी जोरों-शोरों से अपने विपक्ष पर हमला बोलने में लगे हुए हैं. आगरा से बाह विधानसभा(baah assembly) की कांग्रेस प्रत्याशी मनोज दीक्षित ने भाजपा की प्रत्याशी रानी पक्षालिका पर हमला बोला की बाह में शुरू से ही राजघराने का राज रहा है. और उनके खिलाफ किसी ने आवाज उठाने की कोशिश नहीं की, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने एक किसान की बेटी को मौका दिया है. 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' के नारे के साथ राजघराने का रंग तोड़ेंगे और बाह को राजघराने से मुक्त करेंगे. क्योंकि यहां न बेटियां सुरक्षित है और ना ही शिक्षित हुई है. इसलिए लड़कियों की सुरक्षा और शिक्षा की जिम्मेदारी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा(Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) ने उनको दिया है. कटाक्ष करते हुए कहा कि अभी कुछ दिन पहले राजघराने से ताल्लुक रखने वाले बाह ब्लॉक प्रमुख (bah block chief) लाल सिंह लोधी ने एक बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. उसको भाजपा के लोगों ने बचाने की कोशिश की थी. लेकिन कांग्रेस पार्टी के द्वारा जोर देने पर कार्यवाही हुई. इससे साफ जाहिर है कि बाह में बेटिया सुरक्षित नहीं हैं.