जौनपुर: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चली लाठियां, वीडियो वायरल - जौनपुर में जमीन विवाद
जौनपुर में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. थाना लाइन बाजार के कंधरपुर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में करीब 24 से ज्यादा लोग शामिल थे. इस घटना में काफी देर तक लाठियां चलीं, जिसमें 6 से ज्यादा लोग घायल हो गये. यह पूरा घटनाक्रम पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ तो पुलिस भी इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने अब तक इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.