यूपी विधानसभा चुनाव 2022: मेरठ में सीएम योगी ने किया रोड शो, कार्यकर्ताओं में भरा जोश - cm yogi in meerut road show
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को मेरठ पहुंचे. यहां सीएम योगी के रोड शो में बड़ी संख्या में लोग नजर आए. मेरठ में सीएम योगी ने मेरठ मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड का निरीक्षण किया. सीएम योगी ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी दूर हो गयी है. मेरठ में भी 29 प्लांट लगाए गए हैं. पीएम के नेतृत्व में दुनिया की सबसे प्रभावी वैक्सीन भारत में बनायी गयी है. कोरोना की तीसरी वेव अधिक खतरनाक नहीं है. कोरोना वैक्सीन की डबल डोज लेने वालों को सुरक्षा कवच मिला है. थर्ड वेव से घबराने की जरूरत नहीं है. मास्क लगाएं. बीमार, बुजुर्ग और गर्भवती अनावश्यक बाहर न निकलें और सतर्कता बरतें. गरीब के लिए राशन की व्यवस्था की गई है.