फर्रुखाबाद में दो पक्षों में हुई मारपीट, वीडियो वायरल - clashes between two sides
फर्रुखाबाद में जिला जेल चौराहे पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट का का वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस ने वायरल वीडियो काफर्रुखाबाद : जिले में कोतवाली फतेहगढ़ के जिला जेल चौराहे पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो रही है. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के जिला जेल चौराहे पर ग्रानगंज के चार युवकों ने मोहल्ले के रोहित की पिटाई कर दी. इसके उनके पिता को भी जमकर पीटा. बताया जा रहा है कि टेंपो के किराए को लेकर यह मारपीट हो गई. सीओ अजेय कुमार ने बताया कि मारपीट का मामला सामने आया है. फतेहगढ़ कोतवाली इंचार्ज को निर्देशित किया गया है कि दोनों पक्षों पर वैधानिक काईरवाई की जाए, जिससे भविष्य में इस तरह से आगे की वारदात ना कर सकें. संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की बात कही है.