15 साल से है जलभराव, इस बार करेंगे ग्रामीण चुनाव का बाहिष्कार ! - यूपी विधानसभा चुनाव 2022
सोनभद्र जिले की राबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक के सदर ग्राम पंचायत में नगरपालिका का गंदा पानी एकत्रित हो रहा है. जिससे स्थानीय किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सजौर ग्राम पंचायत के आस-पास के गांव के किसान इस जलभराव से काफी परेशान हैं. उनका कहना है कि पिछले 15 साल से यही समस्या बरकरार है. किसानों की लगभग 250 बीघा जमीन जलमग्न है. कई बार शिकायत करने के बावजूद स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि गांव में जलजमाव की समस्या के लिए हमने धनराशि स्वीकृत करवा दी है. लगभग तीस लाख की धनराशि से यह कार्य होना है. जल्द ही नाले का निर्माण किया जाएगा.