सिकंदरा विधानसभा: ढोलक की थाप पर महिलाएं कर रही नेता जी का विरोध - कानपुर देहात समाचार
कानपुर देहात: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर घमासान जारी है. इस चुनावी समर में सभी राजनैतिक दल वोटरों को रिझाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में सभी दलों के नेता अपनी-अपनी पार्टी की योजनाओं और सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. ऐसे माहौल में ईटीवी भारत की टीम ने सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों का जायजा लिया और जनता से जाना कि बीजेपी सरकार में उनके विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाके के विधायक ने कितनी तस्वीर बदली है. यहां देखने को मिला कि जनता ढोलक और झींके की थाप पर जनता गाना गा रही है कि नेता जी-नेता जी आना नहीं इस गांव में...विकास तुमने किया नहीं...वादे पूरे किए नहीं.. आना नहीं...आना नहीं...वोट मांगने इस गांव में.