आगरा में चुनावी चौपाल: नाराज व्यापारी बोले- सरकार के लिए हम सिर्फ टैक्स देने की मशीन - up assembly elections 2022
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Elections 2022) के मद्देनजर ईटीवी भारत की टीम ने आगरा के व्यापारियों की नब्ज टटोलने की कोशिश की. व्यापारियों ने कहा कि सरकार के लिए हम महज टैक्स देने की मशीन हैं. सरकार की नजर में केवल अडानी और अंबानी ही व्यापारी हैं. आगरा में ईटीवी भारत की चुनावी चौपाल में व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर आग उगली.