सिवालखास विधानसभा: लोगों को BJP के 'सबका साथ सबका विकास' पर नहीं रहा विश्वास - सिवालखास विधानसभा
मेरठ: जिले की सिवालखास विधानसभा पर वर्तमान में बीजेपी का कब्जा है. वहीं 2022 के शुरुआत में ही आगामी विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसको देखते हुए जनता भी अपने जनप्रतिनिधियों के कामकाज का मूल्यांकन भी कर रही है. सिवालखास में 80 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है. यहां के लोग बताते हैं कि साढ़े 4 साल पहले जैसे ही हालात अभी भी हैं.भाजपा 2017 में जब सत्ता में आई थी तो 'सबका साथ सबका विकास' का नारा दिया था, लेकिन भाजपा के इस नारे से 50 हजार आबादी वाला ये कस्बा मरहूम ही नजर आता है. अपने विधायक को लेकर जानिए क्या कहते हैं सिवालखास के लोग, देखिए ईटीवी भारत की खास चुनावी चौपाल में.