उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

जनता बोली अबकी बार भी यही सरकार, पार्षद बोले नगर निगम में भ्रष्टाचार - पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का हाल

By

Published : Sep 28, 2021, 11:05 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 12:20 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के साढ़े 4 साल से ज्यादा का वक्त भी बीत चुका है.चुनाव को लेकर कोई अपनी उपलब्धियां गिना रहा है तो कोई कमियां गिना रहा है. ईटीवी भारत ने आम जनता से बीते वर्षों का रिपोर्ट कार्ड जाना. बातचीत के दौरान लोगों ने कहा कि समस्या बरकरार है, लेकिन चाहिए यही सरकार. राजधानी के राजाजीपुरम में हरदीन नगर राय वार्ड है. यह पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में आता है. पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश श्रीवास्तव रहे. विधायक सुरेश श्रीवास्तव का कुछ माह पहले कोरोना से निधन हो गया था. इस वार्ड के पार्षद अजय दीक्षित हैं.वे बताते हैं कि वार्ड में करीब 32000 वोटर हैं. पूरा वार्ड 3 से 4 किलोमीटर की परिधि में बसा हुआ है. बीते साढ़े 4 वर्षों में 6 से 7 करोड़ रुपए का काम हुआ है.वहीं स्थानीय पार्षद ने कहा कि समस्याओं के समाधान की पूरी कोशिश की है. लेकिन,नगर निगम में फैले भ्रष्टाचार की वजह से कहीं ना कहीं दिक्कतें भी आ रही हैं.
Last Updated : Sep 29, 2021, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details