प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता बोली- क्षेत्र में नहीं हुआ विकास इसके लिए सरकार जिम्मेदार - ground report of prataapapur assembly seat
यूपी विधानसभा चुनाव 2022(UP Assembly Election 2022) निकट है. इस चुनावी महौल में ईटीवी भारत की टीम ने प्रयागराज जिले की प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास और आगामी चुनाव में जनता के कौन-कौन से मुद्दे होगें ? इन सभी विषयों पर स्थानीय लोगों की राय जानी. बातचीत के दौरान कुछ लोगों ने क्षेत्र में विकास न होने पर सीधे प्रदेश सरकार को जिम्मेदार बताया, तो कुछ लोग सरकार से सहमत लेकिन स्थानीय विधायक की खिलाफत करते नजर आए. बता दें कि प्रतापपुर विधानसभा सीट पर 2017 के चुनाव में बसपा प्रत्यासी मुज्तबा सिद्दीकी को जीत मिली थी. मुज्तबा सिद्दीकी बाद में सपा में शामिल हो गए.