UP Election 2022 : मेजा विधानसभा क्षेत्र की जनता बोली, विधायक हैं ठीक लेकिन सरकार से है नाराजगी - up politics
प्रयागराज : यूपी विधानसभा चुनाव 2022(UP Assembly Election 2022) निकट है. इस चुनावी समर में सभी राजनीतिक पार्टियां तेजी से अपने-अपने गठजोड़ में लगी हुईं हैं. ऐसे माहौल में ईटीवी भारत की टीम यूपी की प्रत्येक विधानसभा सीट से विकास की ग्राउंट रिपोर्ट और आम जन की राय लोगों तक पहुंचा रही है. इसी क्रम में ईटीवी भारत की टीम ने प्रयागराज जिले की मेजा विधानसभा सीट में हुए विकास और राजनीतिक समीकरण के मुद्दे पर आम लोगों से बातचीत की. बता दें, कि मेजा विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा है. इस सीट पर नीलम करवरिया विधायक हैं. क्या कुछ कहा स्थानीय लोगों ने देखें वीडियो...