गंगा नदी में बच्चों ने लगाई जानलेवा छलांग, स्टंट का वीडियो वायरल
कानपुर में बच्चों का दिल दहला देने वाले स्टंट का वीडियो वायरल हो रहा है. इन दिनों पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश के चलते गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. नदी के तेज बहाव में बच्चे काफी ऊंचाई पर स्थित पुल से छलांग लगा रहे हैं. यह पुल कोहना थाना क्षेत्र के स्थिति है गंगा बैराज के नाम से जाना जाता है. बच्चों को ऐसा करने से पुलिस भी मना करती रही. फिर भी बच्चे पुल से मौत की छलांग लगाते हैं, जो किसी बड़े हादसे को दावत दे सकता है.