चीता होने से कस्बे में मचा हड़कंप, वन विभाग अलर्ट - मथुरा में चीता
मथुरा : जनपद के नोहझील थाना क्षेत्र बाजना इलाके में चीता होने से हड़कंप मच गया है. बुधवार की सुबह किसान के खेत में चीता होने की सूचना वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग द्वारा चीते की तलाश की जा रही है. अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन स्थानीय किसान द्वारा बताया गया कि मथुरा अलीगढ़ बॉर्डर होने के कारण जंगलों से चीता यहां आया है. पुलिस और वन विभाग की टीम छानबीन कर रही है.