ALL THE BEST TEAM INDIA: भारत-पाकिस्तान T-20 वर्ल्ड कप से पहले राजधानी में जश्न का माहौल - भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला
लखनऊ: दुबई में आज भारत-पाकिस्तान के बीच T-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जाना है. जब बात भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच की हो तो मुकाबला और भी रोमांचक हो जाता है. देश में आज करवा चौथ का पर्व मनाया जा रहा है, जिसको लेकर लोगों का मानना है कि भारत की जीत इसमें चार चांद लगाएगी. राजधानी के कई इलाकों में जश्न का माहौल पहले से ही शुरू हो गया है. राजधानी के राजाजीपुरम इलाके में मौजूद मिनी स्टेडियम में छोटे-छोटे बच्चों ने अलग तरीके से भारतीय टीम की हौसला अफजाई की. भांगड़ा के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चों ने खिलाड़ियों के स्क्रैच बनाएं और स्लोगन लिखे.