पैतृक जमीन की पैमाइश के बदले रिश्वत लेते लेखपाल का सीसीटीवी फुटेज वायरल, जांच शुरू
कन्नौज: जिले की सदर तहसील में तैनात एक लेखपाल का गौरियापुर गांव में पैतृक जमीन की पैमाइश करने व विवाद सुलझाने के एवज में 10 हजार रुपये रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं रिश्वत लेते क्षेत्रीय लेखपाल का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के के बाद हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार सदर तहसील के गौरियापुर गांव निवासी मिथलेश कुमार की गांव में ही गाटा संख्या 421 रकबा 2.088 हेक्टयर भूमि है. परिवार के ही अरविंद कुमार के साथ उनका जमीनी विवाद चल रहा था. जमीन के सरकारी बंटवारे को लेकर न्यायालय में वाद भी चल रहा था. आरोप है कि क्षेत्रीय लेखपाल सुरेश यादव ने जमीन की पैमाइश करने और जमीनी विवाद निपटाने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की. जिस पर मिथलेश कुमार ने लेखपाल को 10 हजार रुपए दे दिए. रिश्वत लेते समय लेखपाल सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. दोनों पक्षों की सहमति के बाद लेखपाल ने जमीन की पैमाइश की. आरोप है कि लेखपाल ने दूसरे पक्ष के अरविंद से 50 हजार रुपए लेकर एक बीघा जमीन उनको अधिक दिलाने का वादा कर दिया. आरोप लगाया है कि लेखपाल ने दोनों पक्षों से रुपए लेकर आपसी बंटवारे की जमीन को उलझाने का प्रयास किया है. जिससे विवाद की स्थिति बन रही है. दूसरे पक्ष से रुपए लेकर ज्यादा जमीन देने की जानकारी मिलने के बाद मिथलेश ने रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सदर एसडीएम गौरव शुक्ला ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच नायब तहसीलदार को दी गई है. वीडियो में जो व्यक्ति दिख रहे है उनकी पहचान की जा रही है. उसके बाद बयान दर्ज किए जाएंगे. उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Aug 20, 2021, 3:51 PM IST