जशपुर में बेकाबू कार ने 20 लोगों को कुचला - जशपुर
जशपुर जिले के पत्थलगांव में दशहरे की झांकी (Dussehra tableau) में शामिल 20 लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. घटना तब हुई जब लोग दशहरा की झांकी देखने गए थे. घटना के तत्काल बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल ले जाया गया. बताया जाता है कि हादसे में प्रत्यक्षदर्शियों ने चार लोगों के मौत की बात कही है. जबकि प्रशासन ने एक के मौत की पुष्टि की है.