चलती कार में लगी आग, सवारों ने कूद के बचाई जान - कार में लगी आग
मथुरा जनपद के हाईवे थाना क्षेत्र के आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर शुक्रवार की दोपहर चलती कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की लपटें देखकर कार सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ी और पुलिस मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. सीओ रिफाइनरी अभिषेक तिवारी ने बताया कि आगरा से मथुरा की ओर आ रही कार में आगरा-दिल्ली राजमार्ग बालाजीपुरम के पास अचानक आग लग गई. कार सवार युवक सभी सुरक्षित हैं. मौके पर पहुंचकर दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया गया.