रिटायर्ड होमगार्ड को बस ने रौंदा, घटना सीसीटीवी में कैद - रिटायर्ड होमगार्ड की मौत
देवरिया गोरखपुर मुख्य मार्ग के सिरजम चौराहे पर तेज गति से जा रही अनुबंधित बस ने एक रिटायर्ड होमगार्ड को रौंद दिया,जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. भाग रही बस को पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं चालक भागने में कामयाब रहा. गौरी-बाजार थानाक्षेत्र के सिरजम गांव निवासी हरिश्चन्द्र प्रसाद 60 पुत्र डिगई एक रिटायर्ड होमगार्ड थे. छह माह पहले वे रिटायर्ड हुए थे,और घर पर ही रहकर खेती किसानी का कार्य करते थे. शुक्रवार को वह सिरजम चौराहे पर दवा लेने गए थे.